Begin typing your search above and press return to search.
State
नीति खंड 2 स्थित स्कूल में 121 कन्याओं का किया पूजन, कॉपी,पेन समेत कई अन्य समान किए वितरित
Neelu Keshari
13 April 2024 5:10 PM IST
x
गाजियाबाद। भारत विकास परिषद इन्दिरापुरम शाखा मातृ शक्ति द्वारा आज शनिवार को "संस्कार सेवा प्रकल्प" के अन्तर्गत श्री रविशंकर द्वारा संचालित नीति खंड 2 स्थित स्कूल में नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर 121 कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान बच्चों को कॉपी ,पेन, पैन्सिल, उपहार और प्रसाद वितरित किए गए।
इस मौके पर बच्चों को कन्या पूजन का महत्व भी बताया गया। माता के जयकारों एवं राष्ट्र भक्ति के जयघोषों से बच्चों ने पूरा स्कूल गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर शाखा महिला अध्यक्ष विनिता वाजपेयी, महिला संयोजिका रिचा वालिया संस्कार प्रकल्प प्रभारी निशा मित्तल, सेवा प्रकल्प प्रभारी माघवी शर्मा, सविता सूद रीना आदि उपस्थित रहे।
Neelu Keshari
Next Story