Begin typing your search above and press return to search.
State

विश्व कप ट्रॉफी का लखनऊ में अनावरण, 23 जुलाई को लुलु मॉल में देख सकेंगे लोग

Abhay updhyay
21 July 2023 6:07 PM IST
विश्व कप ट्रॉफी का लखनऊ में अनावरण, 23 जुलाई को लुलु मॉल में देख सकेंगे लोग
x

यूपीसीए निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ पहली बार विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी कर रहा है, जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. इन पांचों मैचों के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में किया गया। यूपीसीए निदेशक युद्धवीर सिंह ने बताया कि लखनऊ पहली बार विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी कर रहा है, जो प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है. इन पांचों मैचों के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.विश्व कप ट्रॉफी को आम जनता के लिए 23 जुलाई को सुबह 10:00 बजे से रात 10:30 बजे तक लुलु मॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। इसे लूलू मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर रखा जाएगा, ताकि लखनऊ के लोग इसे देख सकें. यूपीसी के अधिकारियों ने बताया कि विश्व कप के टिकटों की बिक्री अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी. ये बिक्री ऑनलाइन होगी. इस मौके पर यूपीसीए निदेशक युद्धवीर सिंह, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा और यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story