Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में बनाए जाने वाले ईस्टर्न आर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना पर तेजी से होगा कार्य

Sonali Chauhan
8 May 2024 12:19 PM IST
x


(सोनू सिंह)

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बनाए जाने वाले ईस्टर्न आर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की फिजीबिल्टी स्टडी सम्बन्धी प्रस्ताव के सम्बन्ध में मेरठ मण्डल आयुक्त सेल्वा कुमारी ने इस योजना के विकास पर चर्चा की। इस दौरान हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड, गुरूग्राम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, मेरठ विकास प्राधिकरण, नोएडा विकास प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण, यूपीएसआरटीसी, यूपीसीडा, एनएचएआई, एनसीआर सेल आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

इसमें हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड की डीजीएम आभा गुप्ता द्वारा रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण दिया। इस प्रस्तुतीकरण में एचआरआईडीसी द्वारा ईस्टर्न आर्बिटल रेल कॉरीडोर के लगभग 135 कि०मी० के एलाईनमेन्ट, प्रस्तावित फाईनेन्शियल स्ट्रक्कर, कॉरिडोर के लाभ, पोटेन्शियल स्टैक होल्डर्स, स्कोप ऑफ वर्क के अन्र्तगत ट्रैफिक एस्टीमेटस स्टडी, फाईनेन्शियल एनालिसिस, ड्रोन विडियोग्राफी तथा मैथडोलॉजी, डिलीवरिवल्स के अन्तंगत इन्सेपशन एण्ड डेस्क स्टडी रिपोर्ट ड्राफ्ट फिजीबिल्टिी स्टडी रिपोर्ट एवं फाइनल फिजीबिल्टिी स्टडी रिपोर्ट, टीम कम्पोजिशन एण्ड की एक्सपर्ट, कॉस्ट ऑफ वर्क/स्टेजस ऑफ पैमेन्ट तथा उप्र सरकार से वांछित डाटा कलेक्शन के सम्बन्ध में विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ईस्टर्न आर्विटल रेल कॉरीडोर परियोजना से संलग्न क्षेत्रों के सर्वे एवं डाटा कलेक्शन हेतु पृथक-पृथक टीम का गठन किये जाने के संबंध में निर्देश दिये।

Next Story