Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कूड़ा डालने के विरोध में महिलाएं अनशन पर बैठी, कहा- यदि कूड़ा डालना बंद नहीं किया तो चूल्हा चौका छोड़कर पूरी तरह से आंदोलन करुंगी

Neelu Keshari
8 Oct 2024 12:42 PM GMT
कूड़ा डालने के विरोध में महिलाएं अनशन पर बैठी, कहा- यदि कूड़ा डालना बंद नहीं किया तो चूल्हा चौका छोड़कर पूरी तरह से आंदोलन करुंगी
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मुरादनगर पाइपलाइन सड़क पर कूड़े को लेकर धरना चल रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। महिलाएं कूड़े की समस्या के समाधान के लिए क्रमिक अनशन पर बैठीं। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कूडे़ की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह चूल्हा चौका छोड़कर पूरी तरह से आंदोलन में शामिल हो जाएगी।

क्रमिक अनशन पर सीमा, सुंदरी देवी, कमलेश, विमलेश, कमला देवी, डॉ. प्रेरणा सोलंकी मंगलवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बैठी रही। ग्रामीणों ने महिलाओं का माला पहनाकर स्वागत किया। धरनास्थल पर भाकियू टिकैत की जिलाध्यक्ष ममता चौधरी पहुंकर अपना समर्थन दिया। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि कूड़ा डालना बंद नहीं किया गया तो वह आंदोलन में पूर्णरुप से सक्रिय हो जाएगी।

Next Story