Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

महिलाओं ने मां , पर्यावरण, अंगदान, धरती एवं हास्य कविता जैसे विषयों पर स्वयंरचित प्रस्तुति दी

Neeraj Jha
27 April 2024 7:08 PM IST
महिलाओं ने मां , पर्यावरण, अंगदान, धरती एवं हास्य कविता जैसे विषयों पर स्वयंरचित प्रस्तुति दी
x

काव्य रचना कवि के हृदय से

गाजियाबाद। लाइफवर्सिटी इंदिरापुरम द्वारा काव्य रचना कवि के हृदय से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके व गणेश वंदना से किया गया । मंच संचालन स्वाति गर्ग द्वारा शुरू किया गया । विशिष्ट अतिथियों मे सुषमा अग्रवाल, मीनाक्षी शाही , डॉक्टर सपना बंसल ,रेनू अग्रवाल , इला कीर्ति को दुपट्टा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। लाइफवर्सिटी की डायरेक्टर डॉ अनुपमा गुप्ता ने सभी अतिथियों और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी महिलाओं का स्वागत किया । महिलाओं ने विभिन्न विषयों जैसे मां , पर्यावरण, अंगदान, धरती एवं हास्य कविता जैसे विषयों पर एक से बढ़कर एक स्वयंरचित प्रस्तुति दी और दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया । खास बात यह रही कि यह वह महिलाएं थीं , जिन्होंने अपने मन की बात कविता के रूप में लिखी लेकिन उन्हें कभी प्रदर्शित नहीं किया। डॉक्टर ऋतंभरा ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। डॉ अनुपमा गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल लगभग 60 महिलाओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बताया भविष्य में भी वह महिलाओ को आगे आने के लिए प्रेरित करती रहेगी। नीलम गुप्ता , पूनम गोयल , रश्मि गुप्ता , डॉ गायत्री, मेघना गोयल को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए मेडल से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन किरण गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथियों, मीडिया , सहभागी और प्रतियोगियों को धन्यवाद देकर किया गया और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी गई। कार्यक्रम में वैधश्री फिजियोथैरेपी एंड पंचकर्मा सेंटर , शार्प साइट आई हॉस्पिटल , रेज़ इंटीग्रेटेड सेंटर, प्लांनसवेल इंश्योरेंस, सिद्धेश्वरी देवी ट्रस्ट सहयोगी रहे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story