- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- महिला पार्षद को लगी...
- दशहरा शस्त्र पूजन के समय गलती से चली गोली
मोहसिन खान
गाजियाबाद। पार्षद शशि के पति डॉ. पवन गौतम दशहरा पर शस्त्र पूजन के लिए डबल बैरल गन को साफ कर रहे थे। इस बीच गलती से ट्रिगर दबने से गोली चल गई जो शशि गौतम के पैर में जा लगी। हादसा जिस गन से हुआ वह लाइसेंसी है। इस मामले में पार्षद की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई थी।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय पार्षद शशि गौतम को गोली लगी थी और उन्हें इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सबइंस्पेक्टर मौके पर पहुंची तो पता चला कि दशहरा पर उनके घर में शस्त्र पूजन किया जा रहा था। पार्षद शशि गौतम के ससुर राजकुमार गौतम की लापरवाही से लाइसेंसी डबल बैरल गन से गोली चल गई थी, जो पार्षद को जाकर लगी। सब-इंस्पेक्टर ने पार्षद के ससुर के खिलाफ शिकायत की। एसीपी के मुताबिक, पार्षद के ससुर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।