Begin typing your search above and press return to search.
State

विप्रो जीई हेल्थकेयर ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी से टियर 3 और 4 शहरों के लिए ‘हेल्थ यात्रा’ की शुरुआत की

Neelu Keshari
14 Oct 2024 5:42 PM IST
विप्रो जीई हेल्थकेयर ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी से टियर 3 और 4 शहरों के लिए ‘हेल्थ यात्रा’ की शुरुआत की
x

- आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के अनुरूप, ‘हेल्थ यात्रा’ पिछड़े क्षेत्रों में उन्नत अल्ट्रासाउंड और रोगी देखभाल समाधानों की पहुंच प्रदान करेगी

गाजियाबाद। विप्रो जीई हेल्थकेयर, जो स्वास्थ्य तकनीक के क्षेत्र में एक प्रमुख वैश्विक प्रदाता है, ने आज ‘हेल्थ यात्रा’ की शुरुआत की घोषणा की। यह स्वास्थ्य अभियान यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी, गाजियाबाद से शुरू हो रहा है, जिसका उद्देश्य सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं वाले टियर 3 और 4 शहरों के समुदायों की सेवा करना है। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के अनुरूप, 'हेल्थ यात्रा' उन्नत अल्ट्रासाउंड और रोगी देखभाल तकनीकों को सीधे इन क्षेत्रों तक पहुंचाएगी, जिससे नैदानिक शुद्धता में सुधार होगा और चिकित्सा प्रक्रियाएं अधिक कुशल होंगी।

अभियान की शुरुआत यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी, गाजियाबाद से होगी और इसके बाद यह क्षेत्र के कई संस्थानों का दौरा करेगा। अगले 30 दिनों में यह स्वास्थ्य बस उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में यात्रा करेगी, जहां संवादात्मक सत्र, उत्पाद प्रदर्शनी और स्वास्थ्य चुनौतियों पर चिकित्सकों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच चर्चाएं आयोजित की जाएंगी। यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के अध्यक्ष डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे अधिक जरूरत में हैं, उन्हें प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। 'हेल्थ यात्रा' स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में अंतर को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस मुहिम द्वारा हम डिजिटल eICU के माध्यम से सरकारी PHC’s, CHC’s और जिला अस्पतालों को भी मुख्यधारा में लाकर जोड़ पाएंगे, जिससे हर स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशांबी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि हमारा अस्पताल हमेशा से ही समुदाय को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। ‘हेल्थ यात्रा’ विप्रो जीई हेल्थकेयर की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देगी, और हमें इस प्रयास का हिस्सा बनने पर गर्व है। यशोदा अस्पतालों के कार्यकारी निदेशक शुभांग अरोड़ा ने कहा कि यह सहयोग उन्नत तकनीक को उन क्षेत्रों के करीब लाता है, जहां उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं की पहुंच नहीं है। हम इस परिवर्तनकारी यात्रा में विप्रो जीई हेल्थकेयर के साथ भागीदारी करके उत्साहित हैं।

विप्रो जीई हेल्थकेयर में अल्ट्रासाउंड के बिजनेस हेड अनूप कुमार ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमारी 'हेल्थ यात्रा' का उद्देश्य पिछड़े बाजारों में स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण में क्रांति लाना है और हमें 'सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा' के अपने मिशन के करीब लाना है। विप्रो जीई हेल्थकेयर में साउथ एशिया (पीसीएस) के बिजनेस हेड अतुल चड्ढा ने कहा कि भारत में गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं तक असमान पहुंच एक बड़ी चुनौती है। यह पहल चिकित्सकों को उन्नत नैदानिक प्रौद्योगिकियों से सशक्त बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को लोकतांत्रिक बना रही है।

Next Story