Begin typing your search above and press return to search.
State

इंदिरापुरम की विंड्सर एंड नोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने पर्याप्त शुद्ध जल की सप्लाई की मांग

Sonali Chauhan
18 May 2024 5:46 PM IST
इंदिरापुरम की विंड्सर एंड नोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने पर्याप्त शुद्ध जल की सप्लाई की मांग
x

नेहा सिंह तोमर


गाजियाबाद । इंदिरापुरम की विंड्सर एंड नोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन ने वीसी GDA, मुख्यमंत्री, जल शक्ति मंत्री, सीएमओ गाजियाबाद , सीएमडी जल निगम, मेयर इत्यादि को पत्र लिखकर सोसाइटी में रहने वाली दस हजार की आबादी के लिए पर्याप्त शुद्ध जल की सप्लाई की मांग रखी है l

एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी बालियान ने बताया कि सोसाइटी को लगभग 25 लाख लीटर प्रतिदिन शुद्ध पानी की आवश्यकता है । जबकि अभी हो रही सप्लाई मात्र 3 लाख लीटर की है ऐसे में डिमांड और सप्लाई के बीच में एक बहुत बड़ा अंतर है । हर वर्ष वाटर टेबल भी नीचे जा रही है ऐसे में सोसाइटी में भविष्य में पानी का एक बड़ा संकट पैदा हो सकता है l

सचिव वी डी शर्मा ने बताया कि अन्य आपूर्ति बोरवेल के पानी से होती है जिसकी टीडीएस 1000 के आसपास है और वो यदि घर मे RO ना हों तो पीने लायक नहीं है। कोषाध्यक्ष ललित पांडे ने बताया कि विंडसर एंड नोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन जीडीए को लगभग 80 लाख रुपए अनुरक्षण शुल्क के नाम पर देती है। ऐसे में GDA की जिम्मेदारी बनती और कर्तव्य बनता है की हंड्रेड परसेंट बेसिस पर गंगाजल सोसाइटी में उपलब्ध कराए l

उपाध्यक्ष मयंक कौशिक ने बताया कि अभी हाल में सोसाइटी से सटी हुई साया गोल्ड में 200 से ज्यादा लोग दूषित पानी पीने से बीमार पड़ गए थे हमारी सोसाइटी में भी कोई गंभीर समस्या भविष्य में ना हो उसके लिए संबंध विभाग तुरंत एक्शन लेते हुए शुद्ध पानी की व्यवस्था करें।

Next Story