Begin typing your search above and press return to search.
State

Ghaziabad Crime: पत्नी ने खुद ही पति की कार चोरी करवाई, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Nandani Shukla
24 Dec 2024 3:57 PM IST
Ghaziabad Crime: पत्नी ने खुद ही पति की कार चोरी करवाई, पुलिस ने किया पर्दाफाश
x

पति को कार का इंश्योरेंस क्लेम जाएगा मिल

मोहसिन खान

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने 6 दिसंबर को मोरटी से होंडा सिटी कार चोरी की थी। बदमाशों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि कार मालिक की पत्नी ने खुद ही बदमाशों से कार चोरी कराई थी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात चेकिंग के दौरान मुजफ्फरनगर के गांव बड़कली निवासी आकाश त्यागी और विकास शर्मा को होंडा सिटी कार के साथ एक सूचना पर पकड़ा गया। पूछताछ में विकास ने बताया कि होंडा सिटी कार दिल्ली के छतरपुर निवासी नितिन त्यागी की है।

नितिन की पत्नी पवित्रा, विकास के संपर्क में थी। उसने विकास से कहा कि यदि वह उसके पति की कार चोरी कर बेच देगा, तो दोनों आधा-आधा हिस्सा बांट लेंगे और उसके पति को इंश्योरेंस क्लेम मिल जाएगा।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की एक और कार बरामद की है। पवित्रा ने ही उन्हें 6 दिसंबर को मोरटी स्थित जेएस फार्म हाउस में एक शादी समारोह में आने की सूचना दी थी। विकास अपने साथी आकाश त्यागी, पंकज त्यागी और देवबंद निवासी सिद्धार्थ के साथ मिलकर कार चोरी कर ले गया था। पुलिस ने आरोपितों से चोरी की एक और कार बरामद की है। मामले में फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Next Story