डीजे पर डांस करते समय जीजा ने साले से मारपीट कर चाकू मारकर किया घायल
- पीड़ित अपने मामा के लड़के की शादी में आया था शामिल होने
मोहसिन खान
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बुदाना में डीजे पर डांस करते समय जीजा ने चाकू मारकर साले को घायल कर दिया। पास के लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़ित ने इसकी की शिकायत थाना मोदीनगर पुलिस से की है। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
दिल्ली की कल्याणपुरी कॉलोनी निवासी अजय कुमार निवासी बुदाना में मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। देर रात डीजे पर डांस करने को लेकर अजय का अपने जीजा से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि जीजा ने पहले अजय की बेहरमी से पिटाई की और फिर चाकू मारकर घायल कर दिया।एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्य पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।