Begin typing your search above and press return to search.
State

पुलिस ने मारा फैक्ट्री पर छापा मारा, तो अंदर देखकर हैरान रह गईं, चीनी, रिफाइंड और दूध से सिरप बनाया जा रहा था

Abhay updhyay
13 July 2023 6:10 PM IST
पुलिस ने मारा फैक्ट्री पर छापा मारा, तो अंदर देखकर हैरान रह गईं, चीनी, रिफाइंड और दूध से सिरप बनाया जा रहा था
x

आगरा में चीनी, रिफाइंड और पानी को मिलाकर मल्टी विटामिन सिरप बनाए जा रहे थे। बुधवार को पुलिस टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में सिरप बनाने की सामग्री बरामद की. मौके से एक्सपायरी डेट की सिरप और लेबल व ढक्कन भी बरामद हुआ है।

शरबत बनाया जा रहा था

थाना सिकंदरा के नगला चुचाना में मनीष गुप्ता निवासी पश्चिपुरी द्वारा देव इंटरप्राइजेज नाम से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री में तरह-तरह के सिरप बनाए जा रहे थे। इन्हें बनाने में चीनी पाउडर, सस्ता रिफाइंड, एसेंस और पानी का उपयोग किया जा रहा था.

पुरानी सीरप और खाली शीशियां मिलीं

फैक्ट्री में पुराने एक्सपायर्ड सिरप और प्रोटीन पाउडर के खाली डिब्बे और शीशियों को दोबारा भरा जा रहा था और उन पर अलग-अलग ब्रांड के लेबल और ढक्कन लगाकर माल तैयार किया जा रहा था। तैयार माल को गोदाम तक पहुंचाया जा रहा था.

डीसीपी ने फूड एवं ड्रग विभाग की टीम को बुलाया

टीम की ओर से की गई कार्रवाई के संबंध में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सभी ब्रांडों की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है. टीम द्वारा जांच के बाद उचित धाराओं में अभियोग दर्ज किया जायेगा। मौके पर ड्रग विभाग की टीम बरामद सिरप की जांच कर रही है.

Next Story