Begin typing your search above and press return to search.
State

शराब पीकर चाकूबाजी कर रहे दो पक्षों को रोकने जब पुलिस पहुंची तो नशेड़ियों ने पुलिस को दौड़ाया, जानें फिर क्या हुआ

Neelu Keshari
30 Sept 2024 1:34 PM IST
शराब पीकर चाकूबाजी कर रहे दो पक्षों को रोकने जब पुलिस पहुंची तो नशेड़ियों ने पुलिस को दौड़ाया, जानें फिर क्या हुआ
x

- चौकी इंचार्ज के बयान पर दोनों पक्षों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा

- दो की हालत गंभीर देखते हुए किया गया रेफर

मोहसिन खान

गाजियाबाद। नए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास चाकू से एक दूसरे पर वार कर रहे दो पक्षों के चार युवकों को जब एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वे चारों पुलिस के पीछे ही दौड़ पड़े। पुलिस पर चाकू लेकर आरोपियों को अपनी ओर आते देख पुलिस ने इसकी सूचना थाने पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया था।

थाना प्रभारी सिहानी गेट ने बताया कि तीन दिन पहले शराब के नशे में दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर नजदीकी पुलिस पहुंची। दोनों पक्ष पुलिस से भी बदतमीजी कर रहे थे। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी। इसके बाद दोनों पक्षों के आरोपी घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। चौकी इंचार्ज के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। पुलिस ने इनकी पहचान कृष्ण अमित लखन और एक अज्ञात के रूप में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story