आजमगढ़ जिले में हाई वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती कार चालक को थप्पड़ मारते दिख रही है। बताया जा रहा है कि उसकी स्कूटी से कार टच होने के चलते वह नाराज थी।
आजमगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ते हुए चिल्ला रही है। वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है। यह वीडियो नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन घंटाघर चौराहे का बताया जा रहा है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 10 बजे एक युवती स्कूटी से हेलमेट लगाए सिविल लाइन घंटाघर चौराहे पर पहुंची। जहां एक कार से उसकी स्कूटी टच हो गई। इसके बाद युवती आपे से बाहर हो गई। उसने स्कूटी को किनारे किया और कार सवार को कार से बाहर खींचकर उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।
वीडियो में कार चालक अपनी गलती न होने की बात कहता नजर आ रहा है, लेकिन युवती उसे बार-बार उसे पकड़कर थप्पड़ जड़ते हुए अपनी स्कूटी को दिखा रही है। काफी देर तक यह मामला चलता रहा। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया |