Begin typing your search above and press return to search.
State
मौसम अपडेट: वाराणसी में हल्की बारिश के बाद बदला मौसम, सुबह से आसमान में छाए बादल
Abhay updhyay
22 Aug 2023 11:35 AM IST
x
वाराणसी में रविवार की देर रात और सोमवार की सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम बदल गया है। आसमान में बादल डेरा जमाए हुए हैं। बारिश की संभावना बन रही है. मौसम के बदलते मिजाज को देखकर किसानों में बारिश की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के भीतर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है।
गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह आम दिनों से ज्यादा था. लोग उमस से बेहाल रहे। लेकिन रविवार देर रात हुई बारिश के बाद सोमवार सुबह से ही उमस नदारद है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट होगी.|
TagsVaranasi News
Abhay updhyay
Next Story