Begin typing your search above and press return to search.
State

इंदिरापुरम सोसाइटी में पानी की किल्लत, 3000 से ज्यादा लोग परेशान

Nandani Shukla
9 Nov 2024 7:00 PM IST
इंदिरापुरम सोसाइटी में पानी की किल्लत, 3000 से ज्यादा लोग परेशान
x

सोसाइटी के लोगों को मांगना पड़ रहा है बोतलबंद पानी


गाजियाबाद। इंदिरापुरम के अभयखंड-2 स्थित मंगलम मॉड्यूल सोसाइटी में पानी की आपूर्ति बाधित रही, जिससे कॉलोनी के तीन हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। पानी न आने से लोगों को बाहर से बोतलबंद पानी मंगवाना पड़ रहा है, जिससे अतिरिक्त खर्च हो रहा है।

पानी की पाइपलाइन में तकनीकी खराबी के कारण मंगलम मॉड्यूल सोसाइटी में पानी की सप्लाई बाधित रही। इस कारण लोगों को बाहर से बोतलबंद पानी मंगवाकर अपना काम चलाना पड़ा।

स्थानीय निवासी वरुण जोशी ने बताया कि पिछले महीने गंगनहर की सफाई के कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई थी, तब भी लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा था। अब पिछले तीन-चार दिन से पानी की सप्लाई समय पर हो रही थी, लेकिन शनिवार को पानी नहीं आया, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए। बाहर से बोतलबंद पानी मंगवाने से अतिरिक्त खर्चा हो रहा है। इसके अलावा, पानी की कमी से बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है। पानी नहीं मिलने के कारण बड़े लोगों को दफ्तर जाने में और बच्चों को स्कूल जाने में देरी हो रही है।

लोगों का कहना है कि जब वे अधिकारियों से पानी की सप्लाई के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन करते हैं, तो वे जल्द पानी की आपूर्ति का आश्वासन देकर मामले को टाल देते हैं। शिकायत के बाद भी पानी की आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता केपी आनंद का कहना है कि पाइपलाइन में तकनीकी समस्या के चलते सप्लाई बाधित हुई है। इसे जल्द ठीक कर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Next Story