Begin typing your search above and press return to search.
State

शिव डेरी शुक्र बाजार चौक और अवंतिका हास्पिटल नीति खंड 2 में लगाए गए वाटर मशीन

Neelu Keshari
21 May 2024 2:02 PM IST
शिव डेरी शुक्र बाजार चौक और अवंतिका हास्पिटल नीति खंड 2 में लगाए गए वाटर मशीन
x

गाजियाबाद। डिवेलप इंडिया फाउंडेशन न‌ई दिल्ली एवं मानस परिषद संस्थान ट्रस्ट लोगी रोड के माध्यम से शिव डेरी शुक्र बाजार चौक और अवंतिका हास्पिटल नीति खंड 2 में आज वाटर मशीन (ठंडे पानी) लगाए गए। बता दें कि भारत विकास परिषद (मुख्य शाखा) इंदिरापुरम ने सेवा प्रकल्प के तहत एक माह से चल रही जल सेवा के अंतर्गत 25 जगहों पर मटका प्याऊ लगाने के बाद दो जगहों पर वाटर मशीन लगाए है।

मुख्य अतिथि और भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने शाखा के इस प्रयास को सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत अनुकरणीय सामाजिक समाज उपयोगी कार्य बता सभी को इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। डिवेलप इंडिया फाउंडेशन चेयर पर्सन डॉ. सीमा मि‌श्रा और टर्स्टी डॉ. दीपक कुमार सिंह ने सेवा कार्य में ओर दृढ़ता से सेवा करने का संकल्प लिया। विशेष अतिथि के रूप में मानस परिषद संस्थान के संचालक देशराज पठानिया ने रामचरित मानस की चौपाई माध्यम से प्यासे को पानी पिलाने से मिलने वाले पुण्य का महत्व बताते हुए सभी को साधुवाद दिया।

अघ्यक्ष विनिता वाजपेयी सचिव रविन्द्र तिवारी महिला संयोजिका रिचा वालिया ने सभी अतिथियों को पटका पहना और तुलसी का पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित लोग अजेय वालिया, प्राण मल्होत्रा, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार जैन, अनिल गुप्ता, पार्षद घीरज अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष हरमीत बक्शी, सुनीता गुप्ता ,अनिल कुमार, अनिता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Next Story