Begin typing your search above and press return to search.
State
बालकनी में रखी वाशिंग मशीन में लगी आग, जलकर पूरी तरह से राख
Neelu Keshari
29 May 2024 11:10 AM IST
x
सोनू सिंह
गाजियाबाद। गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन ऑफीसर सिटी 2 सोसायटी में बालकनी में रखी वाशिंग मशीन में आग लगने की घटना सामने आई है। भीषण गर्मी की वजह से वाशिंग मशीन में आग लगी है। इस दौरान वाशिंग मशीन जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। समय रहते ही आग पर काबू पाया गया और कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि बालकनी में रखी वाशिंग मशीन में आग लग गई है और उससे काफी धुंआ निकल रहा है। इस घटना में वाशिंग मशीन जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई। सही समय रहते सोसायटी के लोगों की नजर बालकनी में पड़ी और उन्होंने देखा कि वाशिंग मशीन में आग लग गई है। सोसायटी के लोगों ने वाशिंग मशीन में लगी आग को बुझाया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
Next Story