- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नेशनल हाईवे पर खड़ी...
नेशनल हाईवे पर खड़ी कार में वैगनआर ने मारी टक्कर, दो घायल
गाजियाबाद। थाना मसूरी क्षेत्र में एक चलती कार नेशनल हाईवे पर खराब हो गई। इसके बाद वह कार हाईवे पर खड़ी हो गई। इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीछे की कार में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल फ्लाईओवर के पास गाजियाबाद से हापुड़ जा रही कार अचानक से बंद हो गई। कार के खराब होने के कारण यह कार नेशनल हाईवे की पहली लेन में रुक गई। इस कार का चालक गौरव, पुत्र गजेंद्र, निवासी खरखोदा, मेरठ (उम्र 30 वर्ष) था। वह अपनी बहन मोनिका (उम्र 28 वर्ष) और दो बच्चों दीक्षा (उम्र 9 वर्ष) तथा यश (उम्र 12 वर्ष) के साथ मेरठ जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से आ रही वैगनआर कार ने इस खड़ी कार में टक्कर मार दी। टक्कर से वैगनआर कार में सवार ड्राइवर और साथी घायल हो गए, जिन्हें पिलखुआ के रमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।