Begin typing your search above and press return to search.
State

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वीवीआईपी के एमडी प्रिविन कुमार त्यागी होंगे मुख्य अतिथि

Neelu Keshari
20 Jun 2024 2:31 PM IST
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वीवीआईपी के एमडी प्रिविन कुमार त्यागी होंगे मुख्य अतिथि
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित पत्राली योग समिति जिला गाजियाबाद के तत्वाधान में पतंजलि योग कक्षा वीवीआईपी सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन में योग सप्ताह का आज छठा दिन है। योग सप्ताह के आज की थीम में पूरा क्रिकेट ग्राउंड योगमय हो गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल का अभ्यास किया और मानसिक रोग हाइपरटेंशन अवसाद की विशेष ध्यानात्मक क्रियाएं की।

इस योग सप्ताह की पूर्णाहुति 21 जून को सुबह 6 से 7 बजे के बीच अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल मनाकर की जाएगी। जिसमें वीवीआईपी के एमडी प्रिविन कुमार त्यागी मुख्य अतिथि रहेंगे। विभिन्न सामाजिक संगठनों में काम करने वाले आचार्य और गरिमामय उपस्थित आचार्य दीपांकर की रहेगी। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्णाहुति में सभी वीवीआईपी के निवासी, राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटी के निवासी और वरिष्ठ लोग सम्मिलित होंगे।

इस पूरे योग सप्ताह 15 से 21 जून 2024 का संचालन योगाचार्य डॉ. सुरेंद्र त्यागी और पतंजलि योगपीठ द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षक शिक्षिकाएं सुधा त्यागी, कुसुम तोमर, रीता यादव, अशोक मित्तल, हरिराज त्यागी, कृष्ण कुमार और वीवीआइपी के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।

Next Story