Begin typing your search above and press return to search.
State

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में जमकर मतदान ,दोपहर तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदान

Sonali Chauhan
19 April 2024 4:09 PM IST
पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में जमकर मतदान ,दोपहर तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदान
x

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में जमकर मतदान ,दोपहर तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदान

पीलीभीत। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में जमकर मतदान हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदान हुआ था। पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में करीब 18.31 लाख मतदाता हैं जिनमें 9.78 लाख से अधिक पुरुष और आठ लाख से अधिक महिला मतदाता हैं। ये मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां कुल 1521 बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।

दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

पीलीभीत -47.55

बरखेड़ा - 51.88

पुरनपुर - 49.78

बीसलपुर - 46.04

बहेड़ी - 49.55

कुल प्रतिशत -48.90

दोपहर एक बजे तक का मतदान प्रतिशत

पीलीभीत -37.98

बरखेड़ा -38.95

पुरनपुर -40.23

बीसलपुर -35.5पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में जमकर मतदान ,दोपहर तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदानपीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में जमकर मतदान ,दोपहर तीन बजे तक 48.90 प्रतिशत मतदान

बहेड़ी - 39.72

कुल प्रतिशत -38.49

Next Story