Begin typing your search above and press return to search.
State

मतदान करें और मुफ्त में कराएं स्वास्थ्य जांच, साथ ही पाएं फर्स्ट ऐड किट

Neelu Keshari
25 April 2024 1:43 PM IST
मतदान करें और मुफ्त में कराएं स्वास्थ्य जांच, साथ ही पाएं फर्स्ट ऐड किट
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से हर्ष हॉस्पिटल ने मतदान करने वाले मतदाता को फ्री फर्स्ट ऐड किट और फ्री हेल्थ चेक अप की सुविधा देने की घोषणा की है। आप मतदान करने के बाद नीली स्याही दिखाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. बी पी त्यागी महासचिव और स्वास्थ्य प्रभारी राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल ने बताया कि गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकतंत्र को मजबूती जनता जनार्दन ही दे सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रयास कर सकता है। चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि जो भी मतदाता वोट डालने के बाद नीली स्याही दिखाएगा उसे फ्री फर्स्ट ऐड किट दिया जायेगा व फ्री हेल्थ चेकअप कराया जायेगा ।चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्या में लोग वोट करें। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है। सभी मतदाता शुक्रवार को मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पहुंचकर मतदान करें।

Next Story