- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मंदिर तोड़ने के मामले...
मंदिर तोड़ने के मामले में महापौर के आश्वासन के बाद विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन टला
-बैठक के बाद अब विश्व हिंदू परिषद नहीं करेगा महापौर का विरोध
-गाजियाबाद नगर निगम पर लगाया था पिछले 1 साल में 12 मंदिरों को तोड़ने का आरोप
सोनू सिंह
गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद का आज का विरोध प्रदर्शन टल गया है। दरअसल विश्व हिंदू परिषद ने गाजियाबाद नगर निगम पर पिछले 1 साल में 12 मंदिरों को तोड़ने का आरोप लगाकर नगर निगम कार्यालय पर शुक्रवार को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। ये मामला इतना तूल पकड़ लिया कि इसको लेकर बृहस्पतिवार शाम को गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल के आवास पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान महापौर ने आश्वासन दिया कि किसी मंदिर को ना तोड़ा गया है और ना ही किसी मंदिर को तोड़ा जाएगा। इसके बाद कहीं जाकर देर रात विरोध प्रदर्शन न करने की घोषणा की गई।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि महापौर में आश्वासन दिया है कि पहले किसी मंदिर को तोड़ा नहीं गया है। यदि कोई मंदिर तोड़ा गया है तो उसकी जांच कराई जाएगी। आगे भी किसी मंदिर को टूटने नहीं दिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वह सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण होने पर अतिक्रमण करने वालों के साथ नहीं खड़े होंगे। अतिक्रमण को रोकने में नगर निगम का पूरा सहयोग करेंगे। इस संबंध में गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि गलतफहमियां हो गई थी जिसको लेकर पहले ही बैठक कर खत्म किया जा सकता था लेकिन अब गलतफहमियां दूर हो गई हैं।