Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

जहरीले पानी के विरोध में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन

Neelu Keshari
27 Aug 2024 10:08 AM GMT
जहरीले पानी के विरोध में ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
x

-शकलपुरा गांव के बाद जावली गांव के ग्रामीणों ने विरोध किया

विपिन तोड़ (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। लोनी ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र से आ रहे केमिकल युक्त पानी के विरोध में मंगलवार को जावली, शकलपुरा गांव मार्ग स्थित नहर पर जावली गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इससे पहले शकलपुरा गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों ने सुनवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

जावली गांव निवासी दीपक आर्य ने बताया कि नहर में आ रहे जहरीले पानी से जावली गांव के लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूजल दूषित होने गांव में पानी का पानी भी खराब हो गया है। गांव में सांस, कैंसर जैसी बीमारी समेत अन्य बिमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बिमारियों के चलते कई ग्रामीणों की मौत हो गई है। इस नहर के जहरीले पानी को लेकर कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जावली गांव निवासी वेदपाल ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र से आ रहा जहरीले पानी नहर में गिराया जा रहा है। इस पानी को ट्रीट भी नहीं किया जा रहा है। इस जहरीले पानी से सिखरानी गांव, शकलपुरा गांव, जावली समेत कोई गांव के लोगों परेशानी हो रही है।

Next Story