Begin typing your search above and press return to search.
State
26 जून को गाजियाबाद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सेन्ट्रल इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड आएंगे
Neelu Keshari
25 Jun 2024 6:05 PM IST
x
सोनू सिंह
गाजियाबाद। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 जून को सेन्ट्रल इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाबाद आएंगे। उनकी सुरक्षा का पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किया है। पुलिस के उच्च अधिकारियों के अनुसार विभिन्न उग्रवादी आतंकवादी संगठनों, असामाजिक तत्वों एवं खतरों, ड्रोन यूएवी पैराग्लाईडर, हॉट बेलून और अन्य उड़ने वाली वस्तुएं से आशंकित खतरों के मद्देनजर ऐसे तत्वों तथा ड्रोन यूएवी पैराग्लाईडर/हॉट बेलून/अन्य उड़ाने वाली वस्तुएँ प्रभावी अंकुश लगाना आवश्यक एवं अपरिहार्य है। प्रकरण की गम्भीरता एवं तात्कालिकता को दृष्टिगत कमिश्नरेट में अन्तर्गत धारा 144 संहिता का आदेश 24 जून को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा जारी किया गया है।
Neelu Keshari
Next Story