Begin typing your search above and press return to search.
State

वेदांता क्रिकेट एकेडमी ने जीता 15 वां लीग मैच

Neelu Keshari
27 April 2024 4:41 PM IST
वेदांता क्रिकेट एकेडमी ने जीता 15 वां लीग मैच
x

गाजियाबाद। जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र गाजियाबाद ने आज शनिवार को त्रिलोक चंद्र अग्रवाल ट्राफी के लिए 23 वें राजीव गांधी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 14 का आयोजन किया। 15 लीग मैच में वेदान्त क्रिकेट एकेडमी ने उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराकर लीग मैच जीत लिया।

टास जीत कर उमेश मोदी क्रिकेट एकेडमी 20.5 ओवर में 110 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। प्रणव गर्ग 44, विराट गौरव 18 और रूद्र 09 नाट ऑउट रहे। बाद में बैटिंग करके वेदान्त क्रिकेट एकडमी की टीम ने 16.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रन बनाए। देवांक चौधरी 52, करन सिंह 22 और अक्षय त्यागी 09 नाट ऑउट रहे।

संस्था के महासचिव जगत प्रकाश शर्मा ने आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देवांक चौधरी और फाइटर आफ द मैच का पुरस्कार प्रणव गर्ग को दिए। बता दें कि 28 अप्रैल को 16वां लीग मैच वेदान्त और जेकेजी एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

Next Story