Begin typing your search above and press return to search.
State

Weather Update : वाराणसी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने दिलाई तपती गर्मी से लोगों को राहत

Ankita Yadav
22 Jun 2023 1:40 PM IST
Weather Update : वाराणसी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने दिलाई तपती गर्मी से लोगों को राहत
x

वाराणसी। आखिरकार आज वाराणसी में मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश के साथ मौसम खुशनुमा हो गया है। साथ ही च‍िलच‍िलाती और झुलसाती गर्मी से काशीवासियों ने राहत की सांस ली है। घाट किनारे के नजारे भी बेहद खुशनुमा हो गए। लोग बारिश में ही गंगा में नहाते और मौसम का आनंद लेते दिखे।



आईएमडी ने पहले ही संभावना जताई थी कि, वाराणसी में दो दिनों में मौसम बदलेगा और तापमान में गिरावट आएगी।



बता दें कि बीते बुधवार को अधिकतम तापमान कम होकर 41.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापतान 29.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था और आज मौसम में बदलाव व हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है।



Ankita Yadav

Ankita Yadav

    Next Story