- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- वाराणसी: ASI सर्वे के...
वाराणसी: ASI सर्वे के आदेश को लेकर पुलिस अलर्ट, ज्ञानवापी परिसर में विशेष चौकसी, सोशल मीडिया पर भी निगरानी
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के मद्देनजर वाराणसी में पुलिस अलर्ट है. ज्ञानवापी परिसर क्षेत्र में सुरक्षा चाक-चौबंद है. पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. अपील की जा रही है कि भ्रामक पोस्ट और फोटो-वीडियो शेयर न करें. डीसीपी काशी जोन में प्रबुद्धजनों से संवाद स्थापित किया जा रहा है।पुलिस की ओर से सौहार्द बनाये रखने की अपील की जा रही है. बुधवार को सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए पुलिस ने गश्त की. डीसीपी और एसीपी समेत सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है। ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे को लेकर आज शाम हाई कोर्ट से आदेश आने के बाद ही एएसआई सर्वे की दिशा तय होगी। सोमवार को ज्ञानवापी परिसर में पांच घंटे तक चले एएसआइ सर्वे को रोक दिया गया. सर्वे से संबंधित आदेश 26 जुलाई को शाम 5 बजे तक आ जाएगा.
भक्तों को ज्ञानवापी की ओर न जाने की हिदायत दी गई
श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। गेट नंबर चार से श्री काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले भक्तों को ज्ञानवापी की ओर न जाने की हिदायत दी गई।कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर के लिए की गयी घेराबंदी के पास नहीं जाएं. हालांकि, श्रद्धालु उत्सुक नजर आए और ज्ञानवापी को निहारते हुए गुजरे। वे आपस में चर्चा करते रहे कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस परिसर का सर्वेक्षण कर लिया है. सर्वे आगे बढ़ेगा तो सच्चाई सामने आ जायेगी.|