Begin typing your search above and press return to search.
State
Varanasi: वाराणसी हवाईअड्डे के शौचालय से सोने के 16 बिस्किट बरामद, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है, सीमा शुल्क विभाग ने पकड़ा
वार्ता 24 संवाददाता
2 Jun 2023 12:21 PM IST
x
सीमा शुल्क विभाग को वाराणसी एयरपोर्ट पर करोड़ों का सोना मिला है। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट IX-184 शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची. शारजाह से आए यात्रियों की सीमा शुल्क विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई।
कस्टम विभाग की टीम ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शौचालय से सोने के 16 बिस्कुट बरामद किए हैं. बरामद सोने के बिस्किट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.125 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट IX-184 शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंची. शारजाह से आए यात्रियों की सीमा शुल्क विभाग की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई, लेकिन किसी के पास से कोई अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके बाद जब रूटीन में शौचालय की जांच की गई तो काली पॉलीथिन में 1866.100 ग्राम वजन के सोने के 16 बिस्किट रखे हुए मिले। जब्त किया गया सोना विदेशी है। सोना जब्त करने के बाद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संबंधित यात्री के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Tagsgoldtoiletgold toiletgold biscuits seized from air planegold biscuit seized from mumbai airportgold biscuitsgold biscuit seizedgold biscuits in airplaneeight gold biscuit seizedgold toiletsgold biscuits in air india flightextract gold with toilet cleanertoilet cleaner extract gold40 kg gold bag in toilettrump gold toilethow to extract gold with toilet cleanergold found in toilet flushextract gold sim card with toilet cleaner
वार्ता 24 संवाददाता
Next Story