Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

अर्वाचीन पब्लिक स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव सप्ताह, बताया- पौधे का महत्व

Neelu Keshari
5 July 2024 12:13 PM GMT
अर्वाचीन पब्लिक स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव सप्ताह, बताया- पौधे का महत्व
x

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 14 स्थित अर्वाचीन पब्लिक स्कूल में आज शुक्रवार को वन महोत्सव सप्ताह मनाया गया। इस दौरान पेंटिंग कंपटीशन भी आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी सदस्यों ने प्रशंसा की।

स्कूल के डायरेक्टर अभिनव शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. साक्षी शर्मा, स्कूल मैनेजर एसपी शर्मा, एकेडमिक प्रोक्टर एसके शर्मा, मुख्य अतिथि रीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर विकास सिंतोरिया, अतिथि डिप्टी रेंज ऑफिसर्स संजय कुमार, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सदस्य श्याम बिहारी निरंजन, रियाज, रामवीर ने धरती माता को एक-एक पौधा समर्पित किया। इसी दौरान स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्या और डायरेक्टर ने एक बेल का पौधा उपहार दिया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर, प्रधानाचार्या, मैनेजर, एकेडमिक प्रोक्टर और मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पौधों का हमारे जीवन में क्या महत्व है। उनकी उपयोगिता पर बल देते हुए बताया कि आध्यात्मिक व भौतिक दोनों दृष्टि से हमारा जीवन पूर्ण रूप से वृक्षों पर निर्भर है। आम, आक, वट, बेल, तुलसी आदि वृक्ष न केवल हरियाली देते हैं वरन् पर्यावरण को भी शुद्ध करते हैं जिससे हम एक स्वस्थ जीवन जीते हैं।

Next Story