Begin typing your search above and press return to search.
State

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन

Neelu Keshari
8 July 2024 5:21 PM IST
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन
x

गाजियाबाद। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आज वन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह दिवस गो ग्रीन के तहत मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पेड़ों के महत्व और उनके सामाजिक आर्थिक प्रभावों के बारे में एक सरल लेकिन प्रभावी नाटक से हुई।

सदन के कुछ छात्रों ने पेड़ों की पर्यावरणीय भूमिका के अलावा उनके भावनात्मक प्रभाव पर भी प्रकाश डाला और प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना माहेश्वरी ने भी वनों की कटाई और पेड़ों की कमी से उत्पन्न कई समस्याओं और मुद्दों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने छात्रों को ग्लोबल वार्मिंग को रोकने, प्रदूषण को कम करने और वर्षा को बढ़ावा देने में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की भूमिका को समझना और उनकी सराहना करने के लिए शपथ दिलाकर प्रेरित किया।

इसके बाद पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों ने विभिन्न वृक्षों के पौधे रोपते समय बहुत उत्सुकता दिखाई। रोजमर्रा की जिंदगी में पेड़ों का महत्व विषय पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और ड्राइंग जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन विभिन्न गतिविधियों में छात्रों ने सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्य को स्थापित करने की कोशिश की।

Next Story