Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड समाज ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व हरेला

Neeraj Jha
16 July 2024 1:35 PM GMT
उत्तराखंड समाज ने धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व हरेला
x


गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर ५ में उत्तराखंड समाज के लोगों ने उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया। हरेला पर्व पर ग्रीष्मकालीन उत्तराखंडी बोली-भाषा कार्यशाला के आयोजकों एवं बच्चों ने वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

उत्तराखंड के रीति-रिवाजों और संस्कृति से जुड़ा यह त्योहार उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मनाया जाता है। हरेला से कुछ दिन पहले घरों में कई अनाजों को मिलाकर हरेला उगाया जाता है। इस दिन घर के सबसे बुजुर्ग घर के सभी सदस्यों को हरेला उनके सर पर रखकर यह आशीर्वाद देते हैं 'लाग हरयाव, लाग बग्वाल, जी रया, जागी रया, यो दिन यो मास भेटने रया, आकाश जस उच्च, धरती जस चाकव है जया'।

कार्यक्रम में अल्क्षेन्द्र सिंह नेगी, कृपाल सिंह रावत, मदन सिंह बिष्ट, रामेश्वरी नादान, गोपाल सिंह धामी, धीरेंद्र बर्त्वाल, योगेश चंद पांडे, सालिक राम, खीम सिंह नेगी, जानकी भंडारी, अंकिता आर्या, रुद्रांश बधानी आयुष बिष्ट, गौरव बधानी, दिशा पांडे, आराध्या बिष्ट, हर्षिता बिष्ट, खुशी बिष्ट, कृतिका नेगी, स्वस्तिका धामी, हार्दिक मेहता, धवल जोशी, श्लोक भंडारी, मानसी बंगारी, आयुषी बेलवाल, तृप्त बर्त्वाल, अर्चित खंडूरी, दित्या बेलवाल, भव्या बधानी, दिव्यांश नेगी, आरुष बिष्ट, हर्षित बिष्ट उपस्थित रहे।

Next Story