Begin typing your search above and press return to search.
State

Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में पहली बार गरजा बाबा का बुलडोजर, निशाने पर कई और निर्माण.

Abhay updhyay
21 Sept 2023 4:37 PM IST
Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में पहली बार गरजा बाबा का बुलडोजर, निशाने पर कई और निर्माण.
x
जमीन कब्जा कर के अवैध निर्माण कराने वालों के विरुद्ध फिरोजाबाद प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

आज दिनांक 21 सितंबर को फिरोजाबाद के सरोजिनी नायडू मार्ग और स्टेशन रोड पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण के विरुद्ध प्रशासन और विकास प्राधिकरण फिरोजाबाद ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जेसीबी और बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताते चलें कि फिरोजाबाद के हनुमान ग्लास परिसर में एक गैंग के सदस्यों ने धोखाधड़ी से जमीन की प्लॉटिंग कर दी, गलत रास्ते जबरन खोल दिये और बिना नक्शा आदि पास कराए जमीन पर निर्माण भी होने लगे। लोगों का कहना है कि इन लोगों का कार्य का तरीका बिल्कुल वैसा ही था जैसा प्रयागराज के एक कुख्यात अतीक गैंग का तरीका था। जब यह बात प्रशासन के संज्ञान में आई तो इसकी जांच की गई और आज अवैध कब्जों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। सूत्रों ने बताया है कि इनके साथ अपराधी साजिद पठान जो कि गैंगस्टर ऐक्ट में जेल में निरुद्ध था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया है वो भी जुड़ा हुआ है। साजिद पर राजस्थान और उत्तरप्रदेश आदि अनेक राज्यों में गम्भीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।


इस गठजोड़ में कुछ अन्य ऐसे अपराधी भी शामिल बताए गए हैं जो कई फैक्ट्री मालिकों की हत्या में अभियुक्त रहे हैं। अवैध कब्जे करना, लोगों की हटा करा कर उनके कारखानों पर कब्जा करना, सरकार के स्टैम्प की चोरी करना, आयकर की चोरी करना आदि में इन की संलिप्तता बताई जा रही है। आज उत्तर प्रदेश सरकार और फिरोजाबाद प्रशासन की इस कार्यवाही से लोगों में मोदी-योगी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और प्रशासन की हनक भी कायम हुयी है। योगी सरकार ने जो मुहिम छेड़ी है उसका असर फिरोजाबाद में भी दिख रहा है और जनता में खुशी भी दिख रही है।


Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story