Begin typing your search above and press return to search.
State

UP Weather : बांदा, चित्रकूट और आगरा समेत 17 जिलों में लू की चेतावनी, तीन दिन रहेगा गर्मी का कहर

UP Weather  : बांदा, चित्रकूट और आगरा समेत 17 जिलों में लू की चेतावनी, तीन दिन रहेगा गर्मी का कहर
x

UP Weather : लखनऊ। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तीन दिन तक लू चलने के आसार हैं। लू का सर्वाधिक असर 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा दिख सकता है।

गर्मी का सितम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने बांदा, चित्रकूट समेत प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन तेज गर्मी व तपिश की संभावना जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तीन दिन तक लू चलने के आसार हैं। लू का सर्वाधिक असर 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा दिख सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है और सावधान रहने को कहा है।

वार्ता 24 संवाददाता

वार्ता 24 संवाददाता

    Next Story