Begin typing your search above and press return to search.
State

UP: किशोरी की मौत पर संपूर्णानगर में बवाल, लाठीचार्ज से भड़की भीड़, पथराव-आगजनी, दुकान में तोड़फोड़

Abhay updhyay
4 Nov 2023 11:46 AM IST
UP: किशोरी की मौत पर संपूर्णानगर में बवाल, लाठीचार्ज से भड़की भीड़, पथराव-आगजनी, दुकान में तोड़फोड़
x

लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से आहत किशोरी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। आरोपियों की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना से कस्बे में तनाव के हालात बन गए हैं। पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से आहत किशोरी की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। आरोपियों की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना से कस्बे में तनाव के हालात बन गए हैं। पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

शुक्रवार की देर रात किशोरी का शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने शनिवार सुबह शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी पर एसडीएम पालिया, सीओ और अन्य अधिकारी पहुंचे।

बताया जा रहा है कि भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद भीड़ भड़क गई और पथराव करने लगी। आरोपियों की दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई है। कस्बे का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस और प्रशासन शांति व्यवस्था संभालने में जुटा है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story