Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी: बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा की नई रणनीति, लोकसभा चुनाव में इस प्लान पर काम करेगी पार्टी

Abhay updhyay
18 July 2023 1:20 PM IST
यूपी: बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा की नई रणनीति, लोकसभा चुनाव में इस प्लान पर काम करेगी पार्टी
x

समाजवादी पार्टी नेताओं को जोड़ने की मुहिम पर काम करेगी। नारा पीडीए सरकार का होगा, लेकिन किसी को बख्शा नहीं जाएगा। समाजवादी पार्टी की नज़र क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य और कायस्थ समाज पर है। पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) की सरकार का नारा बुलंद करने वाली सपा अगड़ों को भी जोड़ने की मुहिम शुरू करने जा रही है. समाजवादियों की रणनीति पीडीए को उनका हक देने की है, लेकिन किसी का पक्ष लेने से भी परहेज नहीं है. यही कारण है कि पार्टी क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य और कायस्थ समुदाय के बीच पैठ बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रही है।पहले चरण में अलग-अलग स्थानों पर क्षत्रिय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव सपा, बसपा और रालोद ने मिलकर लड़ा था। तब सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि देश के सामान्य वर्ग के 10 प्रतिशत अमीर लोगों का 60 प्रतिशत राष्ट्रीय संपत्ति पर कब्जा है.लेकिन, चुनाव में महागठबंधन को आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिली. इसलिए इस बार सपा का फोकस पीडीए पर है, लेकिन सामान्य जातियों को भी साथ लेकर आगे बढ़ने की योजना है.

सपा नेतृत्व से अनौपचारिक बातचीत में कुछ क्षत्रिय नेताओं ने पार्टी के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, इसलिए अब सपा भी इस दिशा में आगे बढ़ने लगी है. क्षत्रिय समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह को दी गयी है.जूही सिंह कहती हैं कि पार्टी ने सजातीय समाज को एकजुट करने की जो जिम्मेदारी दी है, उस पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. 23 जुलाई को इटौंजा, लखनऊ में क्षत्रिय समाज का सम्मेलन होगा।ऐसे सम्मेलन अवध, पूर्वाचल और पश्चिमी यूपी के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किये जायेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि जीएसटी को ईडी के दायरे में लाने के मुद्दे पर सपा ने वैश्य समुदाय को एकजुट करने की जिम्मेदारी व्यापार सभा के प्रदीप जायसवाल को दी है.व्यापार सभा के जिलेवार सम्मेलन भी शीघ्र आयोजित किये जायेंगे। ऐसे ही प्रयास ब्राह्मण और कायस्थ समाज के बीच भी शुरू हो रहे हैं.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story