Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी: लखनऊ सहित आसपास के जिलों में लगे एक के बाद एक कई भूकंप के झटके, लोग सहमे

Abhay updhyay
3 Oct 2023 4:21 PM IST
यूपी: लखनऊ सहित आसपास के जिलों में लगे एक के बाद एक कई भूकंप के झटके, लोग सहमे
x

मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। दफ्तरों में काम करने वाले लोग दफ्तर से बाहर भागे। लोग भयभीत दिखे. कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. लखनऊ के अलावा बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके भारत, नेपाल और चीन में महसूस किये गये.

झटका हल्का होने के कारण बलरामपुर में कोई असर नहीं हुआ। आपदा विभाग ने लोगों को अलर्ट किया. जिले में एक के बाद एक कई झटके महसूस किये गये. जिला आपदा प्रबंधक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं.

जानकारी प्राप्त की जा रही है।

बलरामपुर जिला भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। दोपहर 2:51 बजे अचानक कंपन महसूस हुआ, कुर्सियां हिल गईं। हालांकि तीव्रता 5.5 दर्ज की गई.

माना जा रहा है कि भूकंप कई इलाकों में आया है, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. तहसील अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है और इलाकों पर नजर रखने को कहा गया है.|

Next Story