Begin typing your search above and press return to search.
State

UP: राहुल गांधी को 'श्रीकृष्ण' और अजय राय को 'अर्जुन' बताया, स्वागत मंच के पास लगी ऐसी होर्डिंग कानपुर में

Kanishka Chaturvedi
21 Feb 2024 12:07 PM IST
UP: राहुल गांधी को श्रीकृष्ण और अजय राय को अर्जुन बताया,  स्वागत मंच के पास लगी ऐसी होर्डिंग कानपुर में
x

कानपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। इस सब के बीच एक ऐसी होर्डिंग वायरल हो रही है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'श्रीकृष्ण' और अजय राय को 'अर्जुन' बताया गया है।

यह होर्डिंग कानपुर नगर के जुहारी देवी कॉलेज के पास राहुल गांधी के आगमन के लिए बनाए गए मंच के पास लगाई गई है। कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला ने यह होर्डिंग लगाई है।

Kanishka Chaturvedi

Kanishka Chaturvedi

    Next Story