Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी पॉलिटिक्स: बांदा में SP का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे अखिलेश और शिवपाल

Abhay updhyay
16 Aug 2023 3:51 PM IST
यूपी पॉलिटिक्स: बांदा में SP का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे अखिलेश और शिवपाल
x

सपा के दो दिवसीय बांदा-चित्रकूट कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शामिल होंगे. बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव पंडित जेएन डिग्री कॉलेज मैदान में प्रशिक्षण का शुभारंभ करेंगे। इसमें बांदा व चित्रकूट की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से करीब तीन हजार कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेंगे।समापन दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। बुधवार को दोपहर करीब एक बजे पंडित जेएन डिग्री कॉलेज मैदान पर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव करेंगे. सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ शिविर में पहुंच रही है.इसमें बांदा, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी व सदर की चार विधानसभाओं तथा चित्रकूट जिले की कर्वी व मानिकपुर विधानसभा से तीन हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रशिक्षण शिविर में बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अखिलेश यादव प्रशिक्षण को संबोधित करेंगे। वह कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती सहित अन्य टिप्स देंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उत्साहित रहेंगे. एक विधानसभा क्षेत्र से पांच सौ कार्यकर्ता बुलाए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार की सुबह सैफई से रवाना होंगे. यहां प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के बाद वह फ़तेहपुर जाएंगे. कार्यक्रम की तैयारियों में बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव व जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा आदि जुटे हुए हैं। पंडित जेएन डिग्री कॉलेज मैदान में पंडाल आदि बनाये गये हैं. हर व्यवस्था के लिए कमेटियों का गठन किया गया है।कार्यक्रम में बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव व चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान सहित पूर्व ब्लॉक प्रमुख तिंदवारी वरुण यादव, ओमनारायण त्रिपाठी विदित, कुटैबजमा खां, प्रियांशु गुप्ता, अबरार फारूकी, आमिर खां, इमरान अली राजू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू शामिल रहे। विविध व्यवस्थाओं में. गया। बताया जा रहा है कि दोपहर तक राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव सर्किट हाउस पहुंच रहे हैं और यहां से कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story