यूपी पॉलिटिक्स: दारा सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
सपा विधायक दारा सिंह चौहान आज बीजेपी में होंगे शामिल. उनका योगी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है. उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा यूपी विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया. वह मऊ की घोसी सीट से विधायक चुने गए थे। सपा विधायक दारा सिंह चौहान आज बीजेपी में होंगे शामिल. उनका योगी मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है. उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा यूपी विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया. वह मऊ की घोसी सीट से विधायक चुने गए थे। सपा विधायक दारा सिंह चौहान आज बीजेपी में होंगे शामिल. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी उन्हें प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। इससे पहले उन्होंने यूपी विधानसभा के स्पीकर सतीश महाना से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहे। दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गये थे.
उन्होंने शनिवार को ई-मेल से अपना इस्तीफा भी भेज दिया था. कहा जा रहा है कि पूर्वाचल के चौहान (नोनिया) वोट बैंक पर मजबूत पकड़ रखने वाले दारा सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. नोनिया जाति से आने वाले दारा सिंह का मऊ और आजमगढ़ में अपने समाज में काफी प्रभाव है और वह गृह मंत्री अमित शाह के करीबी हैं.