Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी पॉलिटिक्स: मुरादाबाद दंगे की फाइल पर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, कहा- चुनाव आ गए हैं अब ऐसी रिपोर्ट आती रहेंगी

Abhay updhyay
9 Aug 2023 6:22 PM IST
यूपी पॉलिटिक्स: मुरादाबाद दंगे की फाइल पर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, कहा- चुनाव आ गए हैं अब ऐसी रिपोर्ट आती रहेंगी
x

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) के साथ 'शूद्र' जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया. कहा कि जिस प्रकार हिंदू-मुस्लिम एकता से अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया गया, उसी प्रकार विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और 'पीडीए' मिलकर लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे।पार्टी कार्यालय पर 'अगस्त क्रांति' दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा देश के पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करती है. मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, 'चुनाव आ गया है, अब ऐसी खबरें आती रहेंगी.'

सीएम योगी पर अखिलेश का तंज

उन्होंने कहा कि 'समाजवादियों ने अपना पूरा जीवन 'पीडीए' को आगे बढ़ाने में बिताया है. सरकार बताए कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में पीडीए का कितना प्रतिनिधित्व है. आज वही शक्तियां सत्ता में हैं जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। आप उनसे कुछ पूछिए और वे कुछ जवाब देंगे.कल सदन में मैंने सवाल पूछा था कि 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के भविष्य, रोजगार और नौकरी के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, क्या नई शिक्षा नीति से उनका भविष्य बेहतर हो सकता है? सवाल जनसंख्या को लेकर नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसका अलग ही जवाब दिया.

अखिलेश बोले- बीजेपी एक कंपनी बनती जा रही है

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने मंत्रियों और अफसरों पर भरोसा नहीं है, वह 300 करोड़ रुपये लेकर अमेरिकी कंसल्टिंग कंपनी डेलॉइट पर भरोसा कर रहे हैं. अखिलेश ने बीजेपी सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार धीरे-धीरे एक कंपनी बनती जा रही है. हर सेक्टर में निजीकरण किया जा रहा है. जब बड़ी-बड़ी चीजें बेची गईं तो अब सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डेयरी, छोटे गेस्ट हाउस और बाजार बेच रही है।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से पुराना गठबंधन है. अगर बीजेपी का उनके साथ गठबंधन है तो हमारा भी गठबंधन है.' उन्होंने अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी.|

Next Story