Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP News: बारिश कम होने पर योगी ने किसानों को दिया आश्वासन, हम हर कदम पर आपके साथ

Abhay updhyay
29 July 2023 4:36 PM IST
UP News: बारिश कम होने पर योगी ने किसानों को दिया आश्वासन, हम हर कदम पर आपके साथ
x

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में कम वर्षा के मद्देनजर किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में बारिश पिछले साल की तरह असामान्य और लगातार नहीं है. ऐसे में किसानों की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा जाए.मुख्यमंत्री ने किसानों के हित के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि बारिश कम हो या ज्यादा, इसकी चिंता किसानों को नहीं करनी चाहिए, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने सिंचाई और बिजली विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए नदियों को चैनलाइज़ करके उनका पानी नहरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि पानी हर हाल में नहर की टेल तक पहुंचे. नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त की जाए, यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति नहरों को बीच में न काट सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है, ऐसे में कम वर्षा के प्रभावों का सर्वे कराकर सटीक आकलन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलाशयों में जमा गाद की सफाई की जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को कम बारिश में अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ट्यूबवेलों और पंप नहरों में पर्याप्त बिजली की आपूर्ति हो।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कम वर्षा की पाक्षिक रिपोर्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजी जाये. उन्होंने कहा कि निजी नलकूप संचालकों को वर्षा जल संचयन के लिए प्रेरित किया जाये। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष दक्षिण पश्चिम मानसून से अब तक कुल 281.2 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है, जो सामान्य वर्षा का 84.3 प्रतिशत है. बैठक में कृषि मंत्री की ओर से बताया गया कि राज्य में अब तक 86.07 प्रतिशत धान की रोपनी हो चुकी है.|

Next Story