UP News: यूपी के मंत्री बोले, बीजेपी से गठबंधन रालोद के लिए फायदेमंद, नेतृत्व लेगा फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि 2009 में राष्ट्रीय लोक दल और बीजेपी का गठबंधन रालोद के लिए फायदेमंद था. उस दौरान आरएलडी ने पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन, उसके बाद रालोद को कभी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिली. अग्रवाल ने दावा किया कि रालोद के मतदाता आज भाजपा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में आरएलडी और बीजेपी के बीच गठबंधन का फैसला बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रालोद के मतदाताओं को भाजपा ने सम्मान और प्रतिनिधित्व दिया है। पश्चिमी यूपी खासकर मुजफ्फरनगर में लोग राजनीतिक तौर पर जागरूक हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक बहुजन समाज पार्टी की बात है तो वह लगातार कमजोर हुई है. बसपा के पारंपरिक वोटर बीजेपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी उनकी पहली पसंद नहीं है लेकिन दूसरी पसंद जरूर है.|