Begin typing your search above and press return to search.
State

UP News: सीएम योगी ने कहा, छह साल में स्कूलों में 55 से 60 लाख बढ़ी अतिरिक्त बच्चों की संख्या

Abhay updhyay
19 July 2023 4:56 PM IST
UP News: सीएम योगी ने कहा, छह साल में स्कूलों में 55 से 60 लाख बढ़ी अतिरिक्त बच्चों की संख्या
x

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बेसिक शिक्षा के 1.91 करोड़ बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और स्टेशनरी के लिए 2300 करोड़ रुपये भेजे। 2017 से पहले बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चे जाने से डरते थे, लोगों में उत्साह नहीं था। स्कूलों में पेड़ों की जगह झाड़ियाँ जमा रहती थीं। आज उन स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति स्कूलों की दीवारों पर चित्रकारी के रूप में झलकती है। आज अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल भेजना चाहते हैं. उसके मन में जिज्ञासा उत्पन्न हो गयी.

पिछले 6 वर्षों में 55 से 60 लाख अतिरिक्त बच्चे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में आए हैं। आज बेसिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1 करोड़ 91 लाख से अधिक हो गयी है। जब मैं यह संख्या देखता हूं तो मुझे लगता है कि कई देशों की जनसंख्या इतनी नहीं है। पिछले 6 वर्षों में समग्र विकास की भावना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश में क्रांतिकारी बदलाव लाने का प्रयास किया गया है। शिक्षा सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी की खरीद के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यह बातें कहीं। कहीं न कहीं अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जारी किया जा रहा है।

डीबीटी के माध्यम से जारी होने वाली राशि की निगरानी शिक्षक करें

सीएम योगी ने कहा कि यूनिफॉर्म, जूते-मोजे और स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाले पैसे में यह सुनिश्चित करना भी हमारे शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बच्चे यूनिफॉर्म में नियमित रूप से स्कूल आएं. उम्मीद है कि हर शिक्षक बच्चे के लिए यूनिफॉर्म बनवाने के लिए अभिभावकों के साथ बैठक करेगा, ताकि बच्चे को समय सीमा के अंदर यूनिफॉर्म, किताबें, जूते और मोजे मिल सकें. दो-तीन साल पहले तक शिकायतें आती थीं कि वर्दी नहीं मिलती, किताबें नहीं मिलतीं। आज अभिभावक के खाते में पैसा जा रहा है, जो पारदर्शिता का उदाहरण है। इसकी मॉनिटरिंग स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य के माध्यम से, शिक्षकों के माध्यम से की जानी चाहिए। जब अभिभावकों से संवाद होगा तो समस्या के समाधान के साथ ही सही आंकड़े भी सामने आ जाएंगे कि वास्तव में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कितने बच्चे पढ़ रहे हैं। इसी तरह, जो बच्चे बीच में ही स्कूल छोड़ देते हैं, उनके लिए अभिभावकों से बात करना हमारी जिम्मेदारी बनती है। अगर ये बच्चे शिक्षित होंगे तो सकारात्मक योगदान दे सकेंगे।

6 वर्षों में 1.64 लाख शिक्षकों की भर्ती की गई

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले क्या स्थिति थी, शिक्षकों की बहुत कमी थी. मुझे आश्चर्य है कि कुछ लोग इस बात की चर्चा करते हैं कि 5 साल से शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है. पिछले 6 साल में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद में एक लाख 64 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है. जो लोग सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जहां अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकता है, वहां इस प्रक्रिया को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए वर्तमान में राज्य के अंदर एक शिक्षा आयोग के गठन की प्रक्रिया प्रचलन में है और बहुत जल्द हम इसका गठन करने जा रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षकों के लिए समय-समय पर पुनश्चर्या पाठ्यक्रम भी संचालित किये जाने चाहिए। अगर शिक्षक अपडेट होगा तो वह पूरी पीढ़ी को अपडेट करेगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि आहार खाली न रहे, योग्य शिक्षक जाएं। उन्हें अतिरिक्त सुविधाएं दीजिए। शिक्षकों को और अधिक कुशल बनाने के लिए जो भी कमी है उसे भरना होगा। आज यहां जिन पुस्तकों का विमोचन किया गया है, उन्हें हर विद्यालय में उपलब्ध कराया जाना चाहिए और शिक्षकों को भी उन्हें अवश्य पढ़ना चाहिए।

डीबीटी प्रक्रिया के शुभारंभ के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों को छात्रवृत्ति और दिव्यांग छात्राओं को वजीफा और गंभीर रूप से दिव्यांग छात्रों को एस्कॉर्ट भत्ता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू की। इस अवसर पर 125 कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेजों तथा 20 जिलों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में निर्मित अतिरिक्त कक्षाओं एवं सभागारों का भी उद्घाटन किया गया. यही नहीं, सीएम ने एमसीईआरटी द्वारा विकसित कलांकुर, कलासृजन-2, इंटर्नशिप मैनुअल और संस्कृत भाषा किट के विमोचन के साथ ही 1772 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 'लर्निंग बाय डूइंग' कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया और शिक्षक मैनुअल का विमोचन किया. इस पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के दौरान आईआईटी गांधीनगर द्वारा विकसित वंडर बॉक्स का 52,836 स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरण भी शुरू किया गया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story