यूपी: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- भारत में हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं, नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री
दुग्ध विकास कैबिनेट मंत्री एवं मेरठ के प्रभारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारत में हिंदू-मुसलमान में कोई अंतर नहीं है। सरकार की हर योजना का लाभ सभी तक आसानी से पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही तैयारी कर रहा है, लेकिन इस बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.मेरठ में जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे देश में विकास की लहर है. भारत का डंका विदेशों में भी बज रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा ही सरकार बनाएगी।मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पूरे देश में विकास की लहर चल रही है। भारत का डंका विदेशों में भी बज रहा है. वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, ताकि भविष्य में कोई जनहानि न हो. उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से कुछ किसानों को नुकसान हुआ है. जिलाधिकारी के माध्यम से नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाए।उन्होंने कहा कि मेरठ में बाढ़ से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं। सभी विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही कहा कि सांप काटने की अधिकतर घटनाएं बाढ़ प्रभावित इलाकों में होती हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि सांप काटने से किसी की मौत न हो.मंत्री धर्मपाल सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदल दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पशु आश्रय स्थल बनाए जाएं तथा चारागाह की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. जो लोग साहीवाल गंगागिरी की तरह गाय पालेंगे, उन्हें एक गाय पालने के लिए सरकार की ओर से 40000 का अनुदान दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बकरी, भेड़, सुअर और मुर्गीपालकों को 50 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने राली चौहान गांव में शिवरात्रि के दिन हाईटेंशन लाइन से कांवर टकराने से हुए हादसे पर दुख जताया। कहा कि पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। मामला धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा है.|