Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- पेड़ों में देवता निवास करते हैं, उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें, डीएफओ को बधाई दी

Abhay updhyay
22 July 2023 5:57 PM IST
यूपी: मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- पेड़ों में देवता निवास करते हैं, उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लें, डीएफओ को बधाई दी
x

मेरठ में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने वट वृक्ष का पौधा लगाकर किया। उन्होंने पौधारोपण से पहले पूजा की. इस दौरान दौराला के मछरी गांव में दो हेक्टेयर जमीन पर करीब एक हजार पौधे रोपे गए।वहीं इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पौधों में देवताओं का वास होता है, हमें उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. पौधे धरती का श्रृंगार हैं और इसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 35 करोड़ पौधे रोपित कर धरती का श्रृंगार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के कारण ही बारिश होती है और जहां बारिश होती है, वहां भगवान शिव का वास होता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पौधारोपण करता है उसे उसकी रक्षा भी करनी चाहिए। अगर बच्चे भी कोई पौधा लगाते हैं तो उन्हें पानी अवश्य दें। उन्होंने वन विभाग द्वारा सर्वधर्म वाटिका एवं बाल वाटिका स्थापित किये जाने के कार्य पर डीएफओ को बधाई दी।उन्होंने कहा कि गौशाला में पीपल, बरगद, पाखड़, जामुन, गूलर के पौधे रोपित करें तथा ट्री गार्ड लगाएं, ताकि उनकी सुरक्षा हो सके। आपदा के समय पेड़-पौधे ही हमारा साथ देते हैं, कोरोना काल में भी लोग बरगद के पेड़ के नीचे लेटे रहते थे, ताकि उन्हें ऑक्सीजन मिल सके. पौधों से करें प्यार जो लोग पौधों के साथ रहते हैं वे स्वस्थ रहते हैं। इसलिए यदि आप एक पेड़ काटते हैं तो दस पौधे लगायें।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story