Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

UP: प्राचार्य कार्यालय के सामने धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टर, जमकर की नारेबाजी, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

Abhay updhyay
1 Nov 2023 9:13 AM GMT
UP: प्राचार्य कार्यालय के सामने धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टर, जमकर की नारेबाजी, मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
x

मेरठ में मेडिकल कॉलेज में हुई मारपीट के मामले में जूनियर डॉक्टर बुधवार को सुबह प्राचार्य कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने नारेबाजी करते हुए मांग की कि उन्हें न्याय चाहिए।

इसके बाद राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर आए और उन्हें समझाया। उन्होंने एसएसपी और क्षेत्राधिकारी से बातचीत की। छात्रों ने कहा कि उनकी भी सुनवाई होनी चाहिए।

राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बताया कि सीओ और प्राचार्य जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक कर वार्ता करेंगे और इस मामले का निस्तारण करेंगे। जूनियर डॉक्टरों का कहना है जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।

उनकी मांग है कि मुकदमा वापस लिया जाए और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। पिछले दिनों इमरजेंसी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मारपीट हो रही थी। तीमारदारों ने आरोप लगाया था कि जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ मारपीट की है। पीड़ित परिवार कमालपुर का रहने वाला था और वह पांच साल के एक बच्चे का इलाज कराने के लिए इमरजेंसी आया था।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story