Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी: आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, जौहर ट्रस्ट के खिलाफ कई जिलों में कार्रवाई

Abhay updhyay
13 Sept 2023 10:21 AM IST
यूपी: आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, जौहर ट्रस्ट के खिलाफ कई जिलों में कार्रवाई
x

आयकर विभाग ने बुधवार सुबह पूर्व मंत्री और वरिष्ठ सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की. आजम खान के जौहर ट्रस्ट में हुई अनियमितताओं के बारे में सुबह से ही आजम खान के रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुराग तलाशे जा रहे हैं.

आपको बता दें कि छह महीने पहले आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामों की दोबारा जांच शुरू की थी. दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की ओर से दाखिल किए गए इनकम टैक्स हलफनामे में कई अनियमितताएं पाई गई थीं.

वहीं जांच के दौरान तंजीन फातिमा के बैंक खातों में कई अनियमितताएं सामने आईं और इन खातों में कई संदिग्ध लेनदेन का पता चला और साथ ही जौहर ट्रस्ट से भी कई संदिग्ध लेनदेन का पता चला।

आपको बता दें कि आयकर विभाग और ईडी करीब तीन साल से आजम खान, उनके परिवार के सदस्यों और जौहर ट्रस्ट की गहन जांच कर रही है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story