Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी: जीएसटी कमिश्नर घटा सकेंगे डिफॉल्टर कंपनियों का टैक्स, जीएसटी काउंसिल का फैसला, दिवालिया कंपनियों को मिलेगी राहत

Abhay updhyay
25 July 2023 12:50 PM IST
यूपी: जीएसटी कमिश्नर घटा सकेंगे डिफॉल्टर कंपनियों का टैक्स, जीएसटी काउंसिल का फैसला, दिवालिया कंपनियों को मिलेगी राहत
x

दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत, जीएसटी आयुक्त के पास डिफ़ॉल्ट कंपनियों की देनदारी को कम करने या समाप्त करने की शक्ति है। यह फैसला उन कंपनियों या फर्मों पर लागू होगा जिनका मामला IBC के तहत चला था और सुनवाई के बाद उन्हें कोर्ट से सभी देनदारियों पर राहत मिल गई है.डिफॉल्टर या दिवालिया कंपनियों की सुनवाई नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में होती है। ट्रिब्यूनल ही फैसला देता है, इसमें कंपनी को या तो राहत मिलती है या नहीं. राहत के तहत उस पर अलग-अलग देनदारियां कम या खत्म हो जाती हैं.ऐसी कंपनियों या फर्मों पर जीएसटी की देनदारी को लेकर संशय बना हुआ था. जीएसटी परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर तकनीकी चिंता जताई गई. इसमें कहा गया कि दिवालियेपन के तहत कॉरपोरेट देनदार की रकम को बट्टे खाते में डालने की अनुमति दी जानी चाहिए.परिषद में कहा गया कि राजस्व कर की राशि कम करने या नहीं लेने के निर्णय में राजस्व शामिल होता है. इसे माफ करने की वास्तविक शक्ति केवल सरकार के पास है। जीएसटी कानून में इसका कोई प्रावधान नहीं है. इस पर जीएसटी पॉलिसी विंग के आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा पिछली जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी उठाया गया था.सीजीएसटी अधिनियम की धारा 84 में प्रावधान है कि यदि किसी कार्रवाई में कोई सरकारी बकाया कम हो जाता है, तो संबंधित आयुक्त कम राशि की सूचना संबंधित व्यक्ति और उचित प्राधिकारी को देगा, जिसे उससे वसूल किया जाना है।जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि आईबीसी के तहत की जाने वाली कार्रवाई देनदारी की राशि में कमी से भी संबंधित है और सीजीएसटी अधिनियम की धारा 84 के तहत आती है।इस प्रकार ऐसे आदेशों से सीजीएसटी, एसजीएसटी और आईजीएसटी अधिनियमों के तहत सरकारी बकाया कम करने में मदद मिलेगी। इसलिए आयुक्त सीजीएसटी नियमों के नियम 161 के तहत देनदारी की राशि कम करने का नोटिस जारी कर सकते हैं। फिर ऐसी बकाया रकम भी कम की जा सकेगी.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story