यूपी: विधायक पति से 30 लाख रुपये की ठगी, महिला समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, ये है पूरा मामला
बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच के पति डॉ. देवेंद्र शिवाच एक सर्जन हैं। विधायक पति ने मई 2022 में विक्रेता के खाते में तीन बार में तीस लाख रुपये का भुगतान किया. बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है।भाजपा विधायक के पति से प्लॉट दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मेरठ निवासी एक महिला समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।मोदीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. मंजू शिवाच के पति डॉ. देवेंद्र शिवाच सर्जन हैं। किदवई नगर कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर बाबू और मेरठ के भूड़बराल निवासी इकबाल के जरिए कादराबाद के रामवाटिका में 500 वर्ग गज के एक प्लॉट का 35 लाख में सौदा हुआ था। विधायक पति ने मई 2022 में विक्रेता के खाते में तीन बार में तीस लाख रुपये का भुगतान किया. जब नियत तारीख आ गई, तो विक्रेता ने विलेख निष्पादित नहीं किया और कई महीनों तक विलंब करने के बाद विलेख निष्पादित करने से इनकार कर दिया।वहीं, आरोपी ने कुछ महीने बाद रकम वापस लौटाने का वादा किया। समय आने पर आरोपी ने रकम लौटाने से भी इंकार कर दिया। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पंकज सैनी निवासी ध्यानचंद नगर मेरठ और मंजू देवी निवासी धनतला मेरठ के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।