यूपी: वृंदावन में प्रेम मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, विस्फोट के साथ फटा सिलेंडर; विप्लव
मथुरा के वृन्दावन में प्रेम मंदिर के सामने एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कोई भी रेस्टोरेंट के पास जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा सका. इस दौरान गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटते ही दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब रेस्टोरेंट मालिन ने राहत की सांस ली. आग से 50 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।दरबार रेस्टोरेंट, वृन्दावन में प्रेम मंदिर के सामने स्थित है। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग लगने की घटना के दौरान रेस्टोरेंट सहित आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई. लोग रेस्तरां से बाहर भागने लगे।उस समय दहशत फैल गई जब गैस सिलेंडर भी फटने लगे। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. संभावना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है.|